यह एप विशेष रूप से Google के Pixel डिवाइस जैसे Pixel 9 सीरीज के लिए उपलब्ध है और इसमें ट्रांसक्रिप्शन व स्पीकर लेबलिंग जैसी AI आधारित विशेषताएं शामिल हैं।

Google अपने Pixel Recorder एप में एक नई सुविधा देने की प्लानिंग कर रहा है, जो रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर को हटाकर आवाज को और स्पष्ट बनाएगी।

नए फीचर को एंड्रॉइड एप के APK टियरडाउन के दौरान देखा गया। यह एप विशेष रूप से Google के Pixel डिवाइस जैसे Pixel 9 सीरीज के लिए उपलब्ध है और इसमें ट्रांसक्रिप्शन व स्पीकर लेबलिंग जैसी AI आधारित विशेषताएं शामिल हैं।

Android Authority और Assemble Debug द्वारा की गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि Pixel Recorder एप के वर्जन 4.2.20241001.701169069 के APK टियरडाउन में क्लियर वॉयस फीचर पाया गया। यह फीचर बैकग्राउंड शोर को खत्म करके हैंडसेट के पास की आवाज को प्राथमिकता देगा।

रिपोर्ट के अनुसार इसका कोड नेम “hdmic” है और यह डिफॉल्ट रूप से नई रिकॉर्डिंग के लिए बंद रहता है। एप के कोड में यह पाया गया कि यह फीचर “रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर को कम करके स्पष्ट आवाज प्रदान करने” का वादा करता है।

इसके साथ कुछ दिक्कतें भी हैं जैसे कि यह केवल फोन के इंटरनल माइक्रोफोन का उपयोग करता है और बाहरी माइक्रोफोन पर काम नहीं करता। यह स्टीरियो ऑडियो को सपोर्ट नहीं करता, केवल मोनो ऑडियो को सपोर्ट करता है।