पाकिस्तान 1952 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और 72 साल में पहली बार किसी पाकिस्तानी स्पिनर ने टेस्ट में हैट्रिक विकेट लिए।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में जारी दूसरे टेस्ट में 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रच दिया।
वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। मुल्तान टेस्ट के पहले दिन उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। मुल्तान में ही खेला गया पहला टेस्ट पाकिस्तान ने 127 रन से अपने नाम किया था और अब दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाए रखा है।
11 ओवर के अंदर वेस्टइंडीज ने चार विकेट गंवाए
दरअसल, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, पहले सत्र में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विंडीज टीम की बोलती बंद कर दी। शुरुआती 11 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने 37 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान क्रेग ब्रेथवेट नौ रन, मिकाइल लुईस चार रन बनाकर आउट हुए, जबकि आमिर जांगो और एलिक एथानाजे खाता नहीं खोल सके। हालांकि, पारी के 12वें ओवर में वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं, जब नोमान ने शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और हैट्रिक अपने नाम किया।