पटना/बिहार : बिहार की राजधानी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ महिलाओं ने सड़क पर हल्ला बोला है. पटना महिला चेतना मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने टीएमसी अध्यक्ष का पुतला फूंका.

पटना के आयकर गोलंबर के पास भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है.

ममता बनर्जी वहां की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी वह दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. प्रदर्शनरत महिलाओं ने ममता बनर्जी का इस्तीफे के साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.