पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। हालांकि, इसका रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग राउंड के आखिरी कुछ मुकाबलों ने रोमांच में चार चांद लगा दिए हैं। प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली टीमें एक-एक करके लगातार हारती जा रही हैं और अब शीर्ष दो में स्थान पक्की करने और क्वालिफायर-1 खेलने को लेकर जंग दिलचस्प हो चली है। अब लीग राउंड के आखिरी दो मैच बचे हैं और यही दो मैच शीर्ष दो टीमें तय करेंगी।

आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी हार मिली और इसने उनके समीकरण को बिगाड़ दिया है। यह जीटी की लगातार दूसरी हार रही, क्योंकि शुभमन गिल की टीम को उससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हराया था। हालांकि, टीम अभी भी शीर्ष दो की रेस में है, लेकिन उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकीं, गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंबई में से किसका शीर्ष दो के लिए दावा सबसे मजबूत है…

आइए पहले अंक तालिका का मौजूदा हाल जानते हैं…

रैंकटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकNRR
1गुजरात टाइटंस (Q)1495018+0.254
2पंजाब किंग्स (Q)1384117+0.327
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Q)1384117+0.255
4मुंबई इंडियंस (Q)1385016+1.292
5दिल्ली कैपिटल्स (E)1476115+0.011
6सनराइजर्स हैदराबाद (E)1467113-0.241
7लखनऊ सुपर जाएंट्स (E)1367012-0.337
8कोलकाता नाइट राइडर्स (E)1457212-0.305
9राजस्थान रॉयल्स (E)1441008-0.549
10चेन्नई सुपर किंग्स (E)1441008-0.647
(Q): क्वालिफाई, (E): एलिमिनेटेड

1. आज पंजाब-मुंबई के बीच मुकाबले को जीतने वाली टीम शीर्ष दो में रहेगी
आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में मुकाबला है। इस मैच को जीतने वाली टीम का शीर्ष दो में रहना तय है। आज का मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 खेलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के 17 अंक हैं और आज जीत उन्हें 19 अंक दिलाएगी। पंजाब के अलावा सिर्फ एक और टीम आरसीबी है जो 19 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में पंजाब का शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। हालांकि, पंजाब के हारने पर उसके 17 अंक ही रहेंगे और मुंबई जीत के साथ 18 अंक पर समाप्त होगी। मुंबई का नेट रन रेट फिलहाल 10 टीमों  में सबसे अच्छा और काफी ज्यादा है। जीत से उनके नेट रन रेट और बेहतर ही होगा और टीम 18 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ गुजरात को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच जाएगी। उनका शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। गुजरात का भविष्य आरसीबी और लखनऊ के बीच मैच पर निर्भर होगा। इस स्थिति में मुंबई का क्वालिफायर-1 खेलना तय हो जाएगा, क्योंकि तब सिर्फ आरसीबी ही उनसे नेट रन रेट और अंक के मामले में ऊपर जा सकेगी। बाकी सब उनसे पीछे होंगे।

2. आरसीबी और लखनऊ के बीच मंगलवार को मैच बेहद महत्वपूर्ण
आरसीबी और लखनऊ के बीच मंगलवार को लीग राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, आरसीबी का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी। अगर आरसीबी की टीम लखनऊ को हराने में कामयाब रहती है तो 19 अंक लेकर टेबल टॉपर होकर शीर्ष दो में स्थान बनाएगी। अगर लखनऊ की टीम उस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो बेंगलुरु को तीसरे या फिर चौथे स्थान पर रहना पड़ सकता है, क्योंकि गुजरात फिर 18 अंक लेकर शीर्ष दो में रहेगी। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि मुंबई पंजाब को हराए। या फिर पंजाब मुंबई को 200-250 रन के अंतर से हराए जो कि संभव नहीं है (मुंबई का नेट रन रेट देखते हुए)। ऐसे में गुजरात की टीम चाहेगी कि मुंबई पंजाब को हराए और आरसीबी लखनऊ से हार जाए। आरसीबी की जीत उन्हें शीर्ष दो में से एक स्थान दिलाएगी और फिर गुजरात को तीसरे या चौथे स्थान पर रहना होगा।

3. बेनतीजा होने पर क्या होगा समीकरण
अगर पंजाब और मुंबई का मुकाबला किसी कारणवश नहीं होता है या फिर बारिश से धुल जाता है (बेनतीजा रहता है) तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। इस स्थिति में गुजरात की टीम शीर्ष दो में रहते हुए फिनिश करेगी। मुंबई की टीम को फिर तीसरे या चौथे स्थान पर रहना पड़ेगा। इस स्थिति में अगर आरसीबी ने लखनऊ को हराया तो आरसीबी की टीम शीर्ष दो में गुजरात को जॉइन करेगी। अगर लखनऊ की टीम आरसीबी को हरा देती है तो आरसीबी को तीसरे चौथे स्थान पर रहना पड़ेगा और पंजाब की टीम की शीर्ष दो में एंट्री हो जाएगी। अगर पंजाब-मुंबई मैच के बेनतीजा रहने पर आरसीबी-लखनऊ मैच में भी बारिश खलल डालता है और यह मैच भी बेनतीजा रहता है तो फिर गुजरात का शीर्ष दो में स्थान तो पक्का होगा ही, लेकिन आरसीबी और पंजाब में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम गुजरात को शीर्ष दो में जॉइन करेगी। 

शीर्ष दो में क्यों रहना चाहती हैं टीमें? यहां जानें
प्लेऑफ लेग की शुरुआत 29 मई से होने जा रही है। इस साल क्वालिफायर-एक 29 मई को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर 30 मई को मोहाली में ही खेला जाएगा। एक जून को अहमदाबाद में क्वालिफायर-दो खेला जाना है, जबकि तीन जून को अहमदाबाद में ही फाइनल खेला जाएगा। क्वालिफायर-एक में अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है।

क्वालिफायर-एक के बाद एलिमिनेटर खेला जाता है। यह अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। यह एक नॉकआउट मैच होता है। हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-एक में हारने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-दो में भिड़ना होता है। इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-एक को जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ती है, जबकि हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है। तीन जून को इस साल का विजेता मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *