न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया. बेंगलुरु में हुआ पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. हालांकि इस मैच के बाद न्यूजीलैंड बोर्ड ने एक ऐसी गलती कर दी है जिसके बाद भारतीय फैंस भड़क गए हैं.
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है. इस टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भी जीत लिया है लेकिन इस जीत के बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से एक ऐसी गलती हो गई है जिसे बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, उसके फैंस कतई बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को एक पोस्ट किया जिसमें उसने भारत का गलत नक्शा पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में न्यूजीलैंड ने आधा जम्मू-कश्मीर भारत के नक्शे से गायब किया हुआ था.
जैसे ही ये नक्शा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद भारतीय फैंस ने न्यूजीलैंड बोर्ड को जमकर ट्रोल किया.