धनबाद/लोयाबाद: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के स्टूडेंट्स द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षण संस्था संकल्प- एक मुहिम बदलाव की ओर के लोयाबाद केंद्र को रविवार को लोयाबाद 3 नं० में शिफ्ट किया गया। संकल्प का लोयाबाद केंद्र बीते 2 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों निशुल्क शिक्षा को उपलब्ध करा रहा है।

संस्था के धनबाद टीम हेड राहुल वर्णवाल ने बताया “संकल्प के पुराने लोयाबाद केंद्र में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए जगह कमी थी,जिससे पढ़ाई में बाधा आ रही थी। नए रूम इस कमी को दूर किया गया है।” शिफ्ट हुए संकल्प लोयाबाद केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी सूरज नोनिया और विनय चौहान ने फीता काटकर किया। संकल्प के लोयाबाद केंद्र के उद्घाटन समारोह में शिक्षिकाएं गुड़िया परवीन,साजिया परवीन और लोयाबाद के युवराज,आकाश,राजा, मिंटू,अमित,प्रदीप, शुभम यादव,विध्यांचल,अमन और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोह में नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में राधा,खुशी और राखी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। पाठकों को बता दें संकल्प संस्था 2014 से धनबाद जिले के केंदुआ क्षेत्र में और 2022 से लोयाबाद में लगातार निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराता आ रहा है।