बाघमारा/झारखण्ड : बाघमारा प्रखंड केवल नावागढ़ स्थित सदियों पौराणिक बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर में भक्ति भाव को परंपरागत रूप से शनिवार को भोक्ता पर्व मनाया जाएगा।
इस अवसर पर नरुला निवास नावागढ़ में राजबाड़ी द्वारा स्थापित माता विंध्यवासिनी थान में पाट पूजन के साथ भोक्ता पर्व की शुरूआत की गई।
शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भक्त अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर कांटा लगा कर दिखाएंगे शिवभक्ति की शक्ति भोक्ता घुरा के दिन मेले का भी आयोजन किया गया है.