आज दिनांक 25.10.2024 को अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने का सातवां व अंतिम दिन रहा।आज कुल 07 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन अमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी,72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में दाखिल किया गया। सभी दाखिल नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 को होगी।

आज नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है:-

01. सोमा उराँव, पिता- सुकरू उराँव,

दल – निर्दलीय

02. संतोष भगत, पिता-गंदुरा भगत,

दल – निर्दलीय

03. यशपाल भगत, पिता – मंगरा उराँव

दल – बहुजन समाज पार्टी

04. रामेश्वर लोहरा, पिता-ध्रुव लोहरा

दल – निर्दलीय

05. किशोर उराँव, पिता – खुदी उराँव

दल – झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम)

06. राजेश लोहरा, पिता-रामदेव लोहरा

दल – निर्दलीय

07. संजीव कच्छप, पिता-गोवर्धन उराँव

दल – निर्दलीय