शारदीय नवरात्रि में माता की पूजा करने के लिए अक्सर भक्त नौ दिनों तक व्रत/उपवास रखते हैं. उपवास के इन दिनों में भक्त फलाहार खाते हैं. उपवास रखने की श्रद्धा लोगों में बढ़ती जा रही है.
ऐसे में सभी व्रत में भी खाने के लिए अलग-अलग चीजें तलाशते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो हम आज आपके लिए ‘साबूदाना खीर’ की रेसिपी लाए हैं. यह खीर बहुत स्वादिष्ट होती है और बनाने में बहुत आसान.