धनबाद/झारखण्ड : चैती छठ से पहले नगर निगम ने शहर के तालाबों की सफाई शुरू करा दी है। लोको टैंक पंपू तालाब की सफाई निगम के सफाईकर्मियों ने शुरू की।
शहर के तीन प्रमुख तालाबों में ही चैती छठ को लेकर भीड़ जुटती है। इसमें बेकारबांध, रानी तालाब और लोको टैंक शामिल है। रानी तालाब में सबसे अधिक भीड़ जुटती है, लेकिन अभी तक इस तालाब की सफाई शुरू नहीं हुई है।
रविवार को पहला अर्घ्य होगा। वहीं सोमवार को सुबह का अर्घ्य होगा। 24 घंटे के अंदर अब बाकी तालाबों की सफाई नगर निगम को करानी होगी।