धनबाद : कतरास. बरसात के पूर्व धनबाद नगर निगम के द्वारा कतरास के काली मंदिर, सिनेमा रोड व पेट्रोल पम्प के पास की नालियों की सफाई जोरो पर चल रहा हैं.
कतरास नगर निगम के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम के पहल पर कतरास नगर निगम के सुपरवाइजर लाल कमल महतो व शिबू हाड़ी के देखरेख में निगम कर्मी व्यापक तरीके से नालियों की सफाई में लगे हुए हैं. ताकि आसपास के लोगों को बरसात में कोई आसुविधा न हो.
आसपास के लोगों ने निगम के सफाई अभियान को सराहा है.