मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने मोबाइल एप में एक नया ब्रॉडकास्ट (Broadcast) फीचर लॉन्च किया है जिससे कई लोगों को एकसाथ मैसेज भेजा जा सकता है। आइए जानते हैं आप नए साल में इस फीचर के इस्तेमाल से कैसे Happy New Year 2025 मैसेज भेज सकते हैं.

नया साल शुरु होने वाला है और ऐसे में लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं भेजते हैं। लेकिन हर एक व्यक्ति को पर्सनल चैट में मैसेज भेजना काफी मुश्किल हो जाता है।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने इसी समस्या को देखते हुए एक नया ब्रॉडकास्ट फीचर (WhatsApp Broadcast) लॉन्च किया है, जिसमें आप कई लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं और वो भी पर्सनल चैट में। तो आइए जानते हैं आप नए साल में इस फीचर के इस्तेमाल से कैसे Happy New Year 2025 मैसेज भेज सकते हैं.

ब्रॉडकास्ट मेसेज फीचर वॉट्सऐप ग्रुप से एकदम अलग है। व्हाट्सएप में सभी मेंबर्स एक-दूसरे के मेसेज देख सकते हैं, जबकि ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए कोई मैसेज भेजने पर वह सभी लोगों को पर्सनल चैट में मिलता है और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मैसेज ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर यूज करते हुए भेजा गया है। ब्रॉडकास्ट से मैसेज भैजने के लिए आपको सबसे पहसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनानी होगी और फिर मेसेज सेंड करने का विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *