नए साल में ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रफ्तार देखने को मिली। फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं, ‘मुफासा’ भी जमकर दहाड़ती नजर आई।
नए साल की शुरुआत हो चुकी है। दिसंबर महीने में रिलीज हुई कुछ फिल्में 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं। ‘पुष्पा 2’ का जादू दर्शकों पर अब भी बरकरार नजर आ रहा है। वहीं, ‘मुफासा’ भी भारतीय दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है।
हालांकि, ‘बेबी जॉन’ टिकट खिड़की पर फ्लॉप हो चुकी है। आइए जानते हैं कि तीनों फिल्मों ने साल के पहले दिन कितनी कमाई की।
बेबी जॉन
फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर इसके निर्माताओं ने लंबे समय तक हवा बनाने की कोशिश की, लेकिन वरुण धवन अभिनीत यह फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई। इस फिल्म से कीर्ति सुरेश ने बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, उनकी डेब्यू दर्शकों पर कोई कमाल नहीं दिखा सका।