रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कहा कि यह सच है कि धनबाद से पार्टी के प्रत्याशी ढूलु महतो पर अनेक मामले दर्ज हैं लेकिन वह ‘अपराधी नहीं’ हैं और पार्टी उनके साथ खड़ी है।
मरांडी का यह बयान मारवाड़ी सम्मेलन की धनबाद इकाई के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल की एक शिकायत पर महतो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद आया है।
पूर्व भाजपा नेता अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि महतो की उम्मीदवारी का विरोध करने पर उन्होंने और एक अन्य नेता ने उन्हें धमकाया।
मरांडी ने संवाददाताओं से कहा कि केवल आरोपों से कोई व्यक्ति अपराधी नहीं बन जाता।
उन्होंने कहा, ”जब मैं झारखंड में संकल्प यात्रा निकाल रहा था तो हेमंत सोरेन सरकार ने मेरे खिलाफ छह जगहों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। क्या इसका यह मतलब है कि मैं अपराधी हूं? हां, महतो के खिलाफ मामले हैं और वे अदालत में लंबित हैं।”
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, ”महतो अपराधी नहीं हैं। वह भाजपा विधायक हैं और धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हैं। पार्टी उनके साथ खड़ी है।”
महतो के चार मामलों में दोषी होने के निर्दलीय विधायक सरयू रॉय के दावे पर मरांडी ने कहा कि रॉय कोई न्यायाधीश नहीं हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर महतो को कम से कम दो साल कारावास की सजा सुनाई जाती तो वह चुनाव लड़ने के काबिल नहीं रहते।
भाजपा ने धनबाद सीट से निवर्तमान सांसद पशुपति नाथ की जगह इस बार बाघमारा के विधायक ढूलु महतो को उतारा है।