धनबाद:शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर डीआईजी सुरेंद्र झा ने मीडिया को बताया कि कोर्ट परिसर में अतिरिक्त जवानों की बहाली की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए किसी अनजान व्यक्ति के प्रवेश निषेध रहेंगे।

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि घनी आबादी में कोर्ट अवस्थित होने की वजह से परिसर में सुरक्षा प्रबंध को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

जिसमे कोर्ट के सुरक्षा सम्बन्धी तकनिकी जानकारी रहेगी। जिससे सुरक्षा प्रबंध को सुदृढ़ करने में मदद मिल सके। उन्होंने वाच टावर और सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने पर बल दिया। रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बताते चले कि पिछले दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर जेल प्रबंधन पर काफी गंभीर सवाल भी उठाए गए थे ।

इसी को देखते हुए डीआईजी सुरेंद्र झा ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया है। मौके पर डीआईजी सुरेंद्र झा, एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।