धनबाद/झारखण्ड : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जगजीवन नगर स्थित अमृत महोत्सव पार्क में कई वृक्ष लगाए और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया।

मौके पर रवि सिन्हा, निर्मल प्रधान, सोनू सिंह उमेश सिंह, संतोष सिंह, दिपक सिंह, हुलास दास, विकास सिन्हा, रंजय सिंह, राजा राम दत्ता, लालतू सरकार, मनीष पाण्डेय, बबलू फरीदी, अप्पू सिंह, उदय कुमार, विकास कांदवेय, बबलू सहाय सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहें।