बोकारो/झारखण्ड : धनबाद संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो लोहांचल स्थित वरिष्ठ जनता दल यू नेता अशोक चौधरी के आवास पर आए। यहां जदयू नेता श्री चौधरी सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने श्री महतो को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया ।प्रत्याशी श्री ढुलू महतो ने जनता दल यू नेता अशोक चौधरी से चुनाव में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूपेण समर्थन देने हेतु वार्ता किया । जदयू कार्यकर्ताओं के साथ श्री महतो ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने श्री अशोक चौधरी के साथ विस्तृत मंत्रणा की और चुनाव में अधिक मत के लिए समर्थन मांगा ।जदयू नेता श्री अशोक चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया ।जदयू की पूर्व निर्धारित 19 मई को होने वाली बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक के पूर्व जदयू ने दिनांक 12 मई सुबह 9:00 बजे पार्टी के वरिष्ठ साथियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की है।
उक्त बैठक में केंद्र सरकार तथा नीतीश कुमार के उपलब्धियां को लेकर जनता के जाने की रणनीति बनाई जाएगी। जद यू नेता अशोक चौधरी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि ढुल्लू महतो की जीत से दबे कुचले , गरीबों के लिए आवाज उठाने वाला एक मजबूत सांसद इस क्षेत्र को मिलेगा । उक्त अवसर पर पूर्व जनता दल न्यू जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, डॉक्टर के कुमार, वाल्मीकि सिंह, अशोक राय ,राज किशोर, इंजीनियर शंकर स्नेही सिंह, जितेंद्र राय, अरुण कुमार श्रीवास्तव ,कन्हैया कुमार, राजू कुमार ,अवधेश कुमार, राजकुमार राजेश कुमार, श्याम नंदन सिंह, दिवाकर महतो ,रतन सिंह, महेंद्र सिंह ,विनोद कुमार महतो ,सुभाष महतो ,पानू महतो आदि उपस्थित थे