धनबाद/झारखण्ड : कोयलांचल धनबाद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! गोल्फ ग्राउंड में बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण होने जा रहा है। 27 और 28 अप्रैल को, धनबाद के खेल प्रेमियों को यहां फैन पार्क में एक रोमांचक मैच देखने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई के असिस्टेंट मैनेजर सत्यपाल,JSCA मेंबर विनय सिंह ने बताया कि फैन पार्क में मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें फैंस को आईपीएल का मज़ा लेने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, फैन्स के लिए म्यूजिक, फूड स्टॉल, गेम्स, और मस्ती भरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव, उत्तम विश्वास ने इस कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए कहा कि यहाँ के खेल प्रेमियों को स्टेडियम में दो दिन में चार मैच देखने का अवसर मिलेगा।
यहाँ पर एंट्री बिल्कुल फ्री है और लकी ड्र में भाग लेने वाले दो लकी विजेताओं को मशहूर खिलाड़ियों के सिग्नेचर युक्त टीशर्ट मिलेंगे।
धनबाद में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन बीसीसीआई जेसीए के सहयोग से हर साल किया जाता है। यहाँ के खेल प्रेमी और खिलाड़ियों को आईपीएल का अद्भुत अनुभव मिलेगा, जहाँ वे मैच का अपना मजा ले सकते हैं और खेल का नजारा देख सकते हैं।