धनबाद : रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए उप डाकपाल, सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप l
धनबाद में सीबीआई की टीम ने डाकघर के एक उप डाकपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, कोयना नगर टाउनशिप के डाकघर में कार्यरत उप डाकपाल प्रभात रंजन को सीबीआई ने बुधवार रात उनके सरायढेला स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है।
₹30,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए l
सूत्रों के अनुसार, प्रभात रंजन प्रमोशन के नाम पर ₹30,000 की रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई की टीम ने ट्रैप बिछाकर उन्हें घूस लेते ही धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि डाकघर में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसमें प्रभात रंजन की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।
जांच में जुटी सीबीआई l
सूत्रों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से सिर्फ धनबाद ही नहीं, बल्कि रांची और पटना तक हड़कंप मच गया है। सीबीआई अधिकारी आरोपी से गहन पूछताछ कर रहे हैं और इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।