धनबाद: उक्त बैठक में व्यय प्रेक्षक गण द्वारा उत्पाद विभाग को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे छापामारी, जब्ती एवं जाँच की समीक्षा की गयी।

साथ ही लीड बैंक मैनेजर से संदेहात्मक एवं असामान्य बैंकिंग लेन-देन पर कड़ी नजर रखने निदेश दिया गया। इसके अलावे प्रत्याशियों एवं उनके संबंधित व्यक्तियों के PAN पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस बैठक में व्यय अनुश्रवणकोषाग के वरीय पदाधिकारी श्री ग़ालिब अंसारी एवं नोडल पदाधिकारी श्री ध्रुव नारायण राय भी मौजूद थे।