धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोपचांची बाजार स्थित नेशनल हाईवे हाईवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे हो गई। जिसमें बस में ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी। इसी दौरान दुर्घटना हो हुई। वही ड्राइवर की पहचान बिहार के वैशाली के रहने वाले चालक ब्रिजेश कुमार के रूप में हुई।
घटना के संबंध में बताया कि राजा नामक बस बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी। तोपचांची के समीप ओवरटेक के दौरान ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस पर दुर्घटना के समय करीब 15 यात्री सवार थे। सभी को चोट आई लगी है।
घटना के बाद यात्रियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार लाया गया। जहां कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर इलाज किया गया।
जबकि कुछ यात्री गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। जहां यात्रियों का इलाज चल रहा है।
ओवरटेक के चलते बस ने ट्रक को मारी टक्कर
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बस काफी तेजी से जा रही थी इसी दौरान बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बस ड्राइवर बस में बुरी तरह फस गया। कड़ी मशक्कत करने पर 2 घंटे के बाद बृजेश कुमार महतो को बाहर निकल गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।