धनबाद/झारखण्ड : धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनआईटी सेंटर, मलकेरा दुर्गा मंदिर के समीप टाटा कम्युनिटी सेंटर के पास नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा शंकर नेत्रालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सैकड़ों नेत्र मरीजों की जांच की गई तथा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नेत्र रोग संबंधी जांच, परामर्श व उपचार का लाभ उठाया। टाटा स्टील फाउंडेशन और शंकर नेत्रालय के इस संयुक्त प्रयास से नेत्र रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को राहत मिली।