झारखण्ड : धनबाद बैंक मोड़ चेंबर के पूर्व आजीवन कोषाध्यक्ष 85 वर्षीय श्री एस के चक्रवर्ती का निधन हो गया !

उनकी अंतिम यात्रा झारूडीह स्थित उनके निवास से मुक्ति धाम मटकुरिया में की गई..वे पिछले 25 साल से भी ज़्यादा समय चेंबर के कोषाध्यक्ष के पद पर रहे थे.

बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल , महासचिव लोकेश अग्रवाल , पुर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा एवम् प्रभात सुरोलिया , सन्दीप मुखर्जी , सुदर्शन जोशी , सुरेश अग्रवाल , विकास पटवारी , सुशील नार्नोली एवम् मार्केट के अनेक दुकानदार उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए एवम् अपना दुःख प्रकट किया । दादा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है ।