धनबाद /झारखण्ड : दिनांक 29/03/2024 दिन शुक्रवार को गोल्फ ग्राउंड के प्रांगण में धनबाद परिवहन पदाधिकारी और स्कूलभेन एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें निर्वाचन के समय छोटी गाड़ी को कैसे कार्य में लगाया जाय और कैसे व्यवस्था किया जाय, इन्ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और वोट केलिए लोगों को जागरुक करने के लिए भी चर्चा हुई एवं सभी सदस्यों को परिवहन पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया कि निर्वाचन के कार्य में सभी लोग अपने-अपने कार्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करेंगे।

स्कूल वैन संगठन जिला धनबाद अध्यक्ष रामायण सिंह के साथ सफीक अहमद, राकेश कुमार ,गौतम पांडे शेख ,कुर्बान जनरल कुमार ,अनूप कुमार ,अजय कुमार ,नीरज कुमार ,शिबू कुमार, विभूति जी ,सुरेश खटीक, शशि सिंह, राजेश मेहता, गौतम पांडे, परवेज जी और अन्य सदस्यों ने इस मीटिंग में भाग लिया।