धनबाद/झारखंड: मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता अमितेश सहाय।धनबाद जिला चेस एसोसिएशन के द्वारा महेन्द्र मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता अमितेश सहाय शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया । इस मौके पर श्री सहाय ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
इस कार्यक्रम के आयोजन मे एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सचिव मुकेश सिन्हा ,प्रोफ़ेसर (पी.के.रॉय कॉलेज) संजय सिंह बैंक मोड़ चेम्बर ओफ़ कामर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल एवं सैंकड़ों की संख्या में खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।