खेल : मुंबई के चर्चगेट स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया में 12 से 17 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पिकल बॉल चैंपियनशिप में धनबाद के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है।
इस टूर्नामेंट में भारत समेत 16 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें लगभग 500 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
धनबाद के सोनू कुमार विश्वकर्मा ने पुरुष सिंगल्स 19+ ओपन वर्ग के फाइनल में स्पेन के माउरो गार्सिया को 21-14 से हराकर विश्व पिकल बॉल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ सोनू अब विश्व पिकलबॉल सिंगल्स के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, धनबाद के रंजन कुमार उर्फ सन्नी कुमार और उनके साथी हरियाणा के रितम चावला ने मेंस डबल्स 3.5 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।
अमेरिका से विशेष रूप से धनबाद के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने आए स्नेह भास्कर गिरी सोनू की इस जीत पर गर्व महसूस कर रहे थे। स्नेह झारखंड के खिलाड़ियों की हमेशा मदद करते रहे हैं और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन ने धनबाद के गौरव कुमार को रेफरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी, जबकि दीपक कुमार को रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया। दोनों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए गौरव कुमार को “बेस्ट रेफरी मैनेजमेंट” सम्मान से नवाजा गया।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री अरविंद प्रभु ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि पिकल बॉल भारत के हर बच्चे के खेल जीवन का हिस्सा बने और इससे देश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हो।
धनबाद के महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि सोनू की इस सफलता में झरिया में बनाए गए पिकल बॉल ग्राउंड का विशेष योगदान है, जो अब कई खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का केंद्र है।
इस टूर्नामेंट में धनबाद से गौरव कुमार, सोनू कुमार, चंद्रदेव प्रजापति, रंजन कुमार, और दीपक कुमार ने हिस्सा लेकर झारखंड का मान बढ़ाया।