हज़रिबघ / झारखण्ड : धानसभा चुनाव 2024 के तहत द्वितीय चरण के मतदान को लेकर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद के द्वारा संत कोलंबस कॉलेज में सामग्री ,EVM, नियुक्ति पत्र वितरण स्थल का निरीक्षण किया।

विधानसभा चुनाव के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा विधानसभा के निर्धारित मतदान दलों को सामग्री की आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए प्रर्याप्त साइन साइनेज लगाने का निर्देश दिए ताकि सामग्री व ईवीएम के लिए सुविधा प्रदान की जा सके।

उन्होंने ईवीएम वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके सामग्री कोषांग के नोडल श्री पंकज तिवारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि 20 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान होने है ।