दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल देशभर में इस साल अगस्त से पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित 4जी सर्विस शुरू कर देगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों ने 4जी नेटवर्क (BSNL 4G Network) पर 40-45 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की अधिकतम स्पीड दर्ज करने का दावा किया है।