देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों एवं कलस्टर पर रुके मतदान कर्मियों से किया मुलाकात, व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
13 नवंबर को 60 खूँटी एवं 59 तोरपा में होने वाले मतदान को लेकर आज बिरसा कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर से सभी पोलिंग पार्टी को अपने गंतव्य मतदान केंद्र एवं क्लस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है। सकुशल सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र एवं क्लस्टर पर पहुंच चुके हैं।
जिसके पश्चात देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा द्वारा कई मतदान केन्द्रों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी से मुलाकात कर उनसे हाल-चाल जाना और मतदान केंद्र अथवा कलस्टर पर ठहरने को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र एवं क्लस्टर पर पोलिंग पार्टी को ठहरने समेत विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई।
कुछ व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
वहीं पोलिंग पार्टी को कल 13 नवम्बर को मतदान के दिन ससमय मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।