दिसंबर के मध्य में चीन से एचएमपीवी के इस नई लहर की शुरुआत हुई थी, जो देखते ही देखते दुनिया के कई देशों में फैल गया है। अब चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उत्तरी चीन में एचएमपीवी के मामलों में कमी आ रही है। पिछले वर्ष में इसी अवधि की तुलना में चीन में कुल मामले अभी भी कम हैं।
भारत सहित दुनिया के कई देशों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। भारत में छह जनवरी को कर्नाटक में पहला मामला सामने आया था, इसके बाद से ये अब तक गुजरात-महाराष्ट्र सहित आठ से अधिक राज्यों में फैल गया है। बच्चों और बुजुर्गों में इस संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा रिपोर्ट किए जा रहे हैं, हालांकि अच्छी बात ये है कि संक्रमण के शिकार अधिकतर लोग आसानी से ठीक हो रहे हैं और गंभीर जटिलताएं नहीं देखी जा रही हैं।