केरल पुलिस के मुताबिक त्रिशूर जिले में अलग-अलग जगहों पर पर तीन एटीएम को बीती रात चार लोगों के एक समूह ने लूटा है। वहीं इस मामले में कुछ संदिग्धों को तमिलनाडु पुलिस ने नमक्कल में गिरफ्तार किया है।

केरल के त्रिशूर जिले में बदमाशों ने बीती रात जमकर आतंक मचाया है। एक तरफ जहां एक व्यवसायी से दिनदहाड़े सड़क पर लूटपाट की गई, वहीं आधी रात में बदमाशों ने तीन एटीएम मशीनों को निशाना बनाया है। जिसके बाद से केरल पुलिस सभी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

नमक्कल में तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई
वहीं इस मामले में एक बड़ा अपडेट तमिलनाडु के नमक्कल से आया है, जहां तमिलनाडु पुलिस ने त्रिशूर एटीएम लूटकांड में छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने गोली भी मारी है। पुलिस की तरफ से गोली मारे जाने के बाद एक संदिग्ध की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 कथित तौर पर गिरोह की तरफ से घेरकर हमला किए जाने के बाद एक इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें भी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।