पटना/बिहार : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता होना चाहिए कि भारत रत्न दिवंगत कर्पूरी ठाकुर सभी पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के पक्ष में थे, चाहे वे किसी भी धर्म के हों.
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था राजद की सहयोगी कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का कोटा छीनकर उसे अपने वोट बैंक को दे दिया. तेजस्वी यादव इसी आरोप पर जवाब दे रहे थे.