फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस कुछ कदम ही दूर है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्म ‘क्रेजी’ की हालत हफ्ते भर में ही खराब नजर आ रही है। जानिए, इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलेक्शन के बारे में।
इन दिनों सिनेमाघरों में विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म 500 करोड़ क्लब में बस शामिल होने ही वाली है। वहीं पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई दो फिल्म ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की स्थिति शुरुआत से खराब नजर आ रही है। ‘क्रेजी’ तो अब तक थिएटर में टिकी हुई है, लेकिन ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कहानी खत्म हो चुकी है। जानिए, अब तक इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
21वें दिन ‘छावा’ ने की कितनी कमाई
‘छावा’ ने अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 21वें दिन लगभग 5.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म ने अब तक कुल 483.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस कुछ कदम ही दूर है। शुक्रवार को फिल्म ‘छावा’ का तेलुगू वर्जन भी रिलीज होगा। इससे फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
दर्शकों में बरकरार है ‘छावा’ का क्रेज
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं। फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म और एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई है।
क्रेजी का सातवें दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘तुम्बाड’ फेम एक्टर सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है। लेकिन इस फिल्म की कमाई काफी कम है। फिल्म ‘क्रेजी’ ने सातवें दिन 65 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। वहीं कुल कमाई भी महज 6.60 करोड़ रुपये ही है।
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की कहानी खत्म
फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था। रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर थी। फिल्म ने अब तक 2.15 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।