झारखण्ड धनबाद : झरिया क्षेत्र में लोहा तस्कर और लोहा चोर का आतंक है दिन – रात बीसीसीएल का लोहा तो काटा ही जा रहा है, पानी सफलई पाइप और घर को भी नही छोड़ रहा है। सारा चोरी का लोहा झरिया के बनियाहिर बड़ा गोदाम और इंद्रा चौक समीप सजन गोदाम में जाता है। प्रशासन अगर इन गोदाम पर नकेल कसेगी तो लोहा चोरी बंद हो सकता है। खैर तीसरा थाना पुलिस ने गोल्डेन पहाड़ी में लोहे के पानी सफलाई का पाइप काटते हुए चार लोहा चोर को गैस कटर के साथ गिरफ्तार की है।

मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी अंचल के एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत द्वारा बताया गया की तीसरा थाना क्षेत्र में लागतार लोहा चीरी की सूचना मिल रही थी। जिसके आलोक में वरीय पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर सिंदरी एसडीपीओ के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर शनिवार को छापेमारी की गई जिसमे तीसरा थाना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी में पानी सफलाई के लोहे की पाइप को गैस कटर से काटते हुए चार अपराधी को पकड़ लिया गया।

साथ ही गैस कटर को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी में बादल महतो, शुभस चंद्र महतो, जितेंद्र महतो और उमेश कुमार महतो शामिल है। सभी बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ के रहने वाले है।

इस संबंध में तिसरा थाना कांड सं 55/24, धारा- 379/411/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित तीसरा थाना के एएसआई और जवान शामिल थे। एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत ने कहा की अपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए सूचना पर पुलिस तत्काल करवाई कर रही है।