झरिया: तीन सूत्री मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में मजदूरों ने लोदना कुजामा कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीसीएल प्रबंधन खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया. सभा के दौरान संयुक्त मोर्चाओ के नेताओ ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के तहत तीन मांग प्रबंधक और बीसीसीएल से रखा गया है.
आउटसोसिंग में काम कर रहे मजदूरों को नियमतिकरण, ट्रक लोडिंग मजदूरों को पहचान पत्र और मजदूरों को उचित मजदूरी मिले इन सभी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
अगर इन सभी मांगों पर जल्द ही पहल नही किया गया लोदना क्षेत्र में चल रहे बीसीसीएल के परियोजना का उत्पादन और डिस्पेच ठप कर दिया जाएगा.
जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों की उचित मांग हैं, उन्हें मिलना चाहिए नही तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. कुजामा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी का स्थानांतरण 7 दिन पहले ही हो चुका हैं. इसके बाद भी कुंडली मार कर कोलियरी में बैठे हैं. चर्चा है कि उनकी कमाई अलग से होने के कारण यहां से ओ जाना नही चाह रहे हैं।