शुक्रवार को सेंसेक्स 423.49 (0.54%) अंक गिरकर 76,619.33 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 108.60 (0.47%) अंकों की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तीन दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 423.49 (0.54%) अंक गिरकर 76,619.33 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 108.60 (0.47%) अंकों की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया हफ्ते के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 86.62 पर बंद हुआ। रिलायंस के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 2.79% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, विप्रो ने भी शुक्रवार को अपने नतीजे जारी कर दिए।