नई दिल्ली : 22 नवंबर 2024 – दिल्ली विधान सभा सीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में, शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक और विद्या भारती उत्तर पूर्व शेत्र (बिहार और झारखंड) की समयदानी कार्यकर्ता डॉ. पूजा को मानवतावादी सहायता और सामाजिक नवाचार में प्रतिष्ठित नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित भारत विभूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में माननीय मुख्य अतिथि श्री राम निवास गोयल जी, माननीय अध्यक्ष दिल्ली विधान सभा, माननीय अतिथि श्री पद्म श्री डॉ. राम चेत चौधरी प्रतिभागी ग्रामीण विकास फाउंडेशन, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश और अतिथि श्रीमती यायुम गंगकाक, संस्थापक, सिरू रिजो चाय, अरुणाचल प्रदेश की व्यवसायी ताइकून ने भाग लिया।
डॉ. पूजा की मानवतावादी सहायता और सामाजिक नवाचार में उनकी निरंतर प्रयासों और समर्पण ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाया है। उनके कार्यों ने अनेक जीवनों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, और यह पुरस्कार उनके द्वारा एक बेहतर दुनिया बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
हम डॉ. पूजा को इस अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हैं!