धनबाद/झारखण्ड : पंचेत पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह डीवीसी पंचेत के अवैध आवास में छापामारी कर भारी मात्रा में बंगाल का बियर जब्त किया। जब्त बियर की कीमत पांच से छह लाख बताया जाता है। छापेमारी दल का नेतृत्व निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला कर रहे थे। इसकी जानकारी एसडीपीओ ने बुधवार को अपने कार्यलय में प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी जारी है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने एक टीम गठित कर दंडाधिकारी आशीष राणा की उपस्थिति में पंचेत पुलिस ने मंगलवार को पंचेत स्थित गोलघर के समीप डीवीसी के एक आवास में छापामारी कर में स्टॉक छापेमारी कर एसडीपीओ राजत मणिक बाखला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब निर्माण अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध छापेमारी करने का लगातार निर्देश प्राप्त हो रहा है।
इसी के तहत पंचेत ओपी अंतर्गत गोलघर स्थित डीवीसी आवास में दंडाधिकारी आशीष राणा के मौजूदगी में छापेमारी कर बड़वाईजर कंपनी के लगभग चार हजार केन बियर व एक हजार बोतल बियर जब्त किया है।
मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।जिसकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपय बताया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई। जिसमे डीवीसी के आशीष राणा को डंडाधिकारी बनाया गया एवं उनकी उपस्थिति में डीवीसी आवास में छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी बियर विनोद सिंह एवं आयुष कुमार का बताया गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर फागु होरा, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, रितेश मिश्रा,नवल डांग व अन्य पुलिस बल शामिल थे।