डीडीसी ने की अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
योजनाओं की धीमी प्रगति पर लगाई कड़ी फटकार
उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने गुरुवार को अबुआ आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
इस क्रम में उन्होंने पुरानी योजनाएं, मानव दिवस सृजन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एन.आर.एम.), प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति होने के कारण उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना को कड़ी फटकार लगाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह गूगल मीट से और 15 दिनों बाद इन योजनाओं की पुनः समीक्षा करेंगे। समीक्षा के दौरान प्रगति नहीं होने पर संबंधित से स्पष्टीकरण मांग कर अग्रतर करवाई करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री मनोज कुमार, पीएम आवास के जिला समन्वयक श्री सुशांत कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड के पीएम आवास समन्वयक मौजूद थे।