धनबाद/निरसा :आसनसोल डीआरएम चेतना नन्द सिंह ने शुक्रवार को कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण करने पहुंचे , जहां कुमारधुबी में अमृत स्टेशन के तहत हो रहे
कार्यों का समीक्षा किया और स्टेशन परिषर का भी ज्याजा लिए इस दौराण रेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे सिंह ने विभागिए अधिकारियों को कई निर्देश एवं सुझाव दिए जिसमें मुख्य रूप से कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर दिव्यागो के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराने को कहा साथ ही रेलवे परिषर में बन रहे अमृत भारत के तहत कार्यो की स्थिरता से नाखुश दिखे और अधिकारियों को फटकार लगाये और कार्यो में जल्द से जल्द तेजी लाने को कहा गया हैं,
स्टेशन परिषर को साफ सुथरा एवं परिषर में पेयजल की सुविधा पर विशेष ध्यान देने को बात कही गई हैं, आपको बताते चले कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन में सुमार किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 30 मार्च को कार्य संपूर्ण होने को थी परंतु विभागीय लापरवाही के कारण अब तक कार्य में काफी धीमी देखी जा रही है।