धनबाद/झारखण्ड : समाहरणालय के पारनयन (ट्रांजिट) शाखा के प्रधान लिपिक स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी के निधन पर मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। ईलाज के दौरान 9 फरवरी 2025 को सीएमसी वेल्लोर में उनका आकस्मिक निधन हो गया।

स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वह एक कर्मठ, अनुशासन प्रिय एवं व्यवहार कुशल प्रधान लिपिक थे। सभी पदाधिकारी एवं सहकर्मियों के साथ उनका संबंध बहुत ही अच्छा था।

शोक सभा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम, श्री रविन्द्र कुमार ठाकुर, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक के अलावा सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *