धनबाद / झारखण्ड : धनबाद टोयोटा शोरूम में टोयोटा की बहुप्रतीक्षित कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर को काफी धूम धाम से लांच किया गया। यह कार ऑफ रोडिंग और 5 सीटर की चाह रखने वाले ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। इस कार की कीमत 773500 से प्रारम्भ होती है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर 1.2 लीटर और 1 लीटर सीरीज में टर्बो इंजन के साथ पेट्रोल में मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी कार का माइलेज 20-26 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम कर रही है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल टोन एलाय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल जैसी तमाम अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 15,000 रूपए से हो रही है और अभी तक 50 से ऊपर की बुकिंग की जा चुकी है।
मौके पर कंपनी के डायरेक्टर यश आदित्य ने कहा की टोयोटा अपने ग्राहकों के डिमांड का हमेशा ख्याल रखती है, हाल के समय में ग्राहकों का रुझान वैसे कार पर काफी जा रहा है जो ज्यादा माइलेज, अच्छी ग्राऊंड क्लीयरेंस, स्पेस एवं कम प्रदुषण फैलाता हो। ग्राहकों के इन्ही डिमांड ध्यान ध्यान में रखते हुए कम बजट में इस 5 सीटर फेमिली कार को पेश किया गया है। जिसमे टोयोटा की गुणवत्ता और भरोसा के साथ सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ दी गयी है। इस अवसर पर धनबाद टोयोटा के सेल्स के जेनरल मैनेजर सुनील सिंह, सर्विस जेनेरल मैनेजर सुप्रतिम देबनाथ, टीम लीडर आजम सिद्दीकी, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप योगी, अजय कुमार, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।