टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंजाब ने चौथी बार सत्र की शुरुआत में दो मुकाबले जीते हैं। इससे पहले टीम ने 2014, 2017, 2023 में शुरुआती दो मुकाबले जीते थे।
आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। मंगलवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उनके घर में हराकर सत्र की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का एक पुराना बयान सुर्खियों में आ गया जो उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिया था। पंत ने एक शो में पंजाब किंग्स पर तंज कसा था, जिसका जवाब अब टीम ने दिया है।
पंत ने कही थी ये बात
आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत से पहले लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी टीम के कप्तान का एलान किया था। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद थे। पंत से जब मेगा नीलामी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘मुझे सिर्फ एक टेंशन हो गई थी और वो थी पंजाब। उनके पास सबसे बड़ा पर्स था, 112 करोड़ रुपये।’ पंत ने आगे कहा- ‘जब श्रेयस अय्यर को पंजाब ने खरीदा तब मुझे लगा कि मैं लखनऊ सुपर जाएंट्स जा सकता हूं। नीलामी में कुछ भी हो सकता है इसलिए मैंने सिर्फ इंतजार करना बेहतर समझा और बस दुआ कर रहा था।’
पंजाब किंग्स ने कसा तंज
अब लखनऊ को उनके घर में हराने के बाद पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत के इस बयान पर तंज कसा है। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया जिसमें श्रेयस अय्यर दिख रहे हैं। इसके साथ टीम ने लिखा- ‘टेंशन तो नीलामी में ही खत्म हो गई थी।’