दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 4 टीमें कौन सी होगी, इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अभी ही भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, पैट कमिंस ने इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके अनुसार इस टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप 4 टीमें कौन सी होगी? इस सवाल पर कमिंस ने कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया और सीधे तौर पर कहा, “य़कीनन एक टीम ऑस्ट्रेलिया होगी, इसके अलावा बाकी की तीन टीमें आप चुन लें।” वहीं, जब कमिंस को बाकी की तीन टीम के नाम लेने पर जोर दिया गया तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “कोई भी तीन हो परवाह नहीं।