मलयालम फिल्म ‘मार्को’ के लिए मुश्किल वक्त है। फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाए जाने की वजह से यह पहले ही टीवी पर नहीं दिखाई जा रही है। अब इसके ओटीटी पर स्ट्रीम को लेकर भी संकट है।
उन्नी मुकुन्दन की फिल्म ‘मार्को’ को बड़ा झटका लगा है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पाबंदी लगाने की मांग की है। सीबीएफसी के एक अफसर ने कमेटी के चेयरमैन से मांग की है कि वह ओटीटी पर फिल्म की स्ट्रीमिंगी के रोक के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करें। माना जाता है कि ‘मार्को’ फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक है।
मुख्यमंत्री कर चुके हैं आलोचना
फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाए जाने की वजह से सीबीएफसी ने पहले ही टीवी पर इसके प्रसारण के अधिकार को रिजेक्ट कर दिया था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पहले ही इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा की निंदा की थी। उनके मुताबिक यह फिल्म युवाओं को असल जिंदगी में हिंसा के लिए उकसाएगी।