दिल्ली : रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. इससे यह तय हो गया है कि भारतीय टी20 टीम में अब ना सिर्फ नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि कप्तान भी नया चुना जाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं को सिर्फ टी20 टीम का कप्तान ही नहीं चुनना है, बल्कि वनडे टीम की तस्वीर भी साफ करनी होगी.
भारतीय टीम इन दिनों टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस टूर के लिए भारत की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. गिल के पास यह जिम्मेदारी 14 जुलाई तक ही रहनी है. इस दिन भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच 27, 28 और 30 जुलाई को टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को वनडे मुकाबले होंगे
वनडे टीम का कप्तान चुनना आसान नहीं
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो चयनकर्ताओं को रोहित की जगह नया कप्तान चुनना होगा, जो आसान नहीं होगा. इसकी दो वजह हैं. पहली, अगर बीसीसीआई यह सोचकर कप्तान चुनता है कि उसे बस रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालनी है. तो वह वह लॉन्गटर्म नहीं, बल्कि शॉर्ट टर्म के लिए कप्तान चुनेगा. ऐसे में हार्दिक पंड्या ही पहली पसंद हो सकते हैं. लेकिन अगर बीसीसीआई लॉन्गटर्म को ध्यान में रखकर कप्तान चुनता है तो पंड्या को चुनौती मिल सकती है.