धनबाद के 3.32 लाख लाभुकों को मिली तीसरी किस्त की राशि
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन कर जिले की 3 लाख 31 हजार 930 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि श्री मदन महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज़ अहमद, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तृतीय किस्त (अक्टूबर 2024) के भुगतान समारोह का शुभारंभ किया।
मौके पर चांदनी कुमारी, भागी देवी, ममता मंडल, मिट्ठू मंडल, सुमित्रा देवी, कल्पना देवी, शोभा मंडल, मधु मंडल, रूपा मंडल सहित 30 लाभुकों के बीच योजना से संबंधित चेक का वितरण किया गया। वहीं शेष लाभुकों के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण किया गया।