झारखण्ड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्टस, काॅमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकायों में रांची की छात्राएं स्टेट टाॅपर रहीं।

झारखंड जैक बोर्ड के इतिहास में पहली बार रहा है कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया गया।
इस बार गवर्मेंट हाई स्कूल, कांके की छात्रा जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्टस में, उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में और उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की प्रतिभा साहा को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल स्टेट टाॅपर रहीं।

साइंस में 72.70 प्रतिशत, कामर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्ट् में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। साइंस और आर्टस में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। साइंस में आठ प्रतिशत और आर्ट् में 2.7 प्रतिशत कम विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल हुए