99 फाउंडेशन एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम को किया ड्रेस स्पॉन्सर
गिरिडीह/झारखण्ड : 99 फाउंडेशन एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के तत्वावधान में 99 फाउंडेशन के बैंक्वेट हॉल में चेन्नई में आयोजित होने वाली 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही झारखंड की 16 सदस्यीय पैरा टीम के लिए ड्रेस लॉन्चिंग कार्यक्रम और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
इस अवसर पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के टीम संयोजक कुमार गौरव ने बताया कि झारखंड में दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकारी स्तर पर सहयोग मिलना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से कोई विशेष सहायता नहीं मिलती, लेकिन 99 फाउंडेशन ने इन खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद जगाई है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।” उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि झारखंड के खिलाड़ी चेन्नई में पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान 99 फाउंडेशन के सीएमडी श्याम पांडेय, कुमार गौरव, राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुमारी एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से जर्सी का विमोचन किया। इस मौके पर 99 फाउंडेशन के सीएमडी श्याम पांडेय ने धाविका काजल कुमारी सहित सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि 99 फाउंडेशन हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।
इस कार्यक्रम में 99 फाउंडेशन के अमित रंजन, अक्षय कुमार, श्रीराम दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।