कतरास/धनबाद : राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यछ रोहित यादव के नेतृत्व में राजद के प्रधान कार्यालय तेतुलिया से सैकड़ो चार पहिया वाहन से राजद समर्थक इंडिया गठबंधन गिरिडीह से झामुमो सांसद प्रत्याशी श्री मथुरा महतो के आज नामांकन के लिए उनके समर्थक में बोकारो उपायुक्त कार्यालय प्रस्थान किया।

जहाँ सेक्टर 5 एक आम सभा है सभा में झारखण्ड के मुख्यमंत्री के अलावा सभी गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।पप्पू दुबे एवं सोनू शर्मा ने काफ़ी मेहनत किया।